Deoghar news : दिल्ली व रांची से जसीडीह आ रही दो महिलाओं के पर्स ट्रेन में चोरी, प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली और रांची से अलग-अलग ट्रेनों में सफर रही दो महिलाओं के पर्स ट्रेन में चोरी हो गयी. दिल्ली से जसीडीह आ रही महिला का पर्स बाढ़ में व रांची से आ रही महिला का पर्स कुल्टी स्टेशन में चोरी हुआ.
प्रतिनिधि, जसीडीह . चलती ट्रेन में सफर के दौरान चोरों ने एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी कर लिया. पर्स में मोबाइल, नकदी सहित अन्य सामान थे. घटना के संबंध में पीड़ित यात्री नयी दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन निवासी नीरज कुमार ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर शिकायत दी है, जिसे जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को संबंधित रेल थाना को भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह अपने परिवार के सदस्य के साथ आनंद विहार स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12236 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बी-11 बोगी के सीट नंबर 49,50,51 व 52 पर सवार होकर जसीडीह स्टेशन के लिए यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान बाढ़ स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति ने महिला के पर्स की चोरी कर ली और ट्रेन से फरार हो गया. पर्स में दो मोबाइल, 4000 रुपये के अलावा जेवरात थे. घटना के बाद पीड़ित ने 139 पर कॉल कर शिकायत दी. घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को बाढ़ स्टेशन के रेल थाना को भेज दिया है.
पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से महिला का बैग चोरी
हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान चोरों ने एक महिला यात्री के बैग की चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित महिला दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी पल्लवी कुमारी ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में कहा है कि वह रांची स्टेशन पर ट्रेन नंबर 18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन की बी-2 बोगी के सीट नंबर 41 पर सवार होकर जसीडीह स्टेशन के लिए यात्रा कर रही थी. इसी दौरान कुल्टी स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति ने उसका बैग चोरी कर लिया. बैग में 6700 रुपये, आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड सहित अन्य सामान थे. घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को आसनसोल स्टेशन के रेल थाना को भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
