Deoghar news : बाइक दुर्घटना में आरक्षी समेत दो घायल, एक की हालत गंभीर

मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर-जयपुर मुख्य पथ पर कृषि कॉलेज बैजानडीह के समीप बाइक चालक का संतुलन बिगड़ जाने के बाद बाइक स्थित दीवार से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Shrawan | September 16, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर-जयपुर मुख्य पथ स्थित कृषि कॉलेज बैजानडीह के समीप मंगलवार को एक बाइक चालक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सड़क किनारे स्थित दीवार से टकरा गयी. टक्कर के बाद बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के छात्र मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मोहनपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. इसके बाद 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया. घायलों में एक की पहचान दीपक कुमार साफी के रूप में की गयी है, जो बांका जिले के जयपुर थाना में आरक्षी के पद पर पदस्थापित हैं और उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं दूसरे घायल युवक की पहचान मिट्ठू कुमार के रूप में हुई, जो जयपुर निवासी है और उसकी हालत सामान्य बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाइक को जब्त कर लिया. बाद में थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों के इलाज की जानकारी ली और परिजनों को सूचित किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है