देवघर एम्स में आयुर्वेद और होम्योपैथी से इलाज शुरू, ओपीडी का हुआ उद्घाटन

एम्स में आयुर्वेद और होमियोपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. गुरुवार को एम्स देवघर में आयुष बिल्डिंग में निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने आयुष ओपीडी का उद्घाटन किया.

By AMARNATH PODDAR | August 28, 2025 7:54 PM

देवघर. एम्स में आयुर्वेद और होमियोपैथी पद्धति से मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. गुरुवार को एम्स देवघर में आयुष बिल्डिंग में निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने आयुष ओपीडी का उद्घाटन किया. इसके साथ ही आयुष बिल्डिंग में कक्ष संख्या सात व पांच में आयुर्वेद और होम्योपैथी ओपीडी का आयुर्वेद और होम्योपैथी मरीजों को ओपीडी में परामर्श देना शुरू कर दिया गया. इस दौरान निदेशक डॉ वार्ष्णेय ने कहा कि आयुर्वेद और होम्योपैथी भारतीय पारंपरिक चिकित्सा की धरोहर रही है. आयुष पद्धतियों को एलोपैथी के साथ समन्वित कर रोगियों का इलाज किया जा सकता है. साथ ही आयुष पद्धतियों को आधुनिक चिकित्सा ढांचे में सशक्त बनाने के लिए उचित डाटा बनाये रखने व रिसर्च की आवश्यकता है. इस दिशा में देवघर एम्स कार्य करेगा. आने वाले समय में ओपीडी के बाद आयुर्वेद और होम्योपैथ मरीजों काे भर्ती कर अस्पताल में इलाज करने की भी योजना है. इस मौके पर एम्स के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ अभिक दास, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्य रंजन पात्रा, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमरदीप कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है