मतदाता सूची में मैपिंग को लेकर दिया प्रशिक्षण

बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया

By SIVANDAN BARWAL | October 31, 2025 9:30 PM

देवीपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव निर्वाचन विभाग रांची झारखंड के निर्देश पर राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 2026 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके तहत शुक्रवार को प्रखंड के सभागार में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ विजय राजेश बारला द्वारा सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का विवरण अपडेट किया जायेगा. इसके लिए मतदाताओं से सहयोग की अपील की गयी है. बताया कि सभी मतदाता अपने वोटर कार्ड का 2003 मतदाता सूची से मिलान करें और अपने बूथ नंबर व क्रम संख्या की जानकारी अपने संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं. वहीं जिन मतदाताओं का विवाह इस विधानसभा क्षेत्र में हुआ है उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपने मायके क्षेत्र की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से प्राप्त बूथ नंबर ओर क्रम संख्या संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं. कहा कि जानकारी समय पर उपलब्ध कराने से निर्वाचन सूची के अद्यतन कार्य में सुविधा होगी और कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा. मौके पर सभी बीएलओ सहित सुपरवाइजर सौरभ कुमार, पंकज कुमार, रतन प्रसाद राय, धर्मेंद्र देव, प्रभाकर कुमार, अजय कुमार अनोखा, निर्वाचन ऑपरेटर सौरभ पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है