Deoghar News : साक्षरता से ही आत्मनिर्भरता और राष्ट्र का विकास: डीइओ
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को उल्लास–नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
वरीय संवाददाता, देवघर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को उल्लास–नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें बतौर अतिथि डीइओ बिनोद कुमार ने कहा कि समय की मांग है कि 15 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग, जो अब तक औपचारिक शिक्षा से वंचित रहे हैं, इस मिशन के जरिये शिक्षा दी जाये. ताकि न केवल वे साक्षर बनें, बल्कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो. उन्होंने कहा कि साक्षरता केवल पढ़ने-लिखने की क्षमता नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति को आत्मनिर्भर, जागरूक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाती है. जब समाज का हर व्यक्ति साक्षर होगा, तब राष्ट्र का विकास स्वतः तीव्र गति से होगा. उल्लास के राज्य समन्वयक मनोज कुमार निराला ने शिक्षाकर्मियों को दिये गये प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम के उद्देश्यों, मॉड्यूल और क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नवसाक्षर केवल प्रमाणपत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन कौशल, व्यावसायिक दक्षता और सतत शिक्षा की ओर एक सशक्त कदम है. मौके पर किरण कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, शोभा कुमारी, अनुभूति, परशुराम तिवारी, रीना, बीपीओ वीणा हेलन, रौशन सिंह, सुनील वर्णवाल, तरुण झा, श्रीकांत जायसवाल सहित कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे. हाइलाइट्स डायट में उल्लास–नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर प्रशिक्षण शिक्षा से वंचित 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मिशन के तहत दी जायेगी शिक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
