धर्मांतरण आदिवासी समाज को अंदर से कर रहा खोखला : मनोज हेंब्रम
देवीपुर में आदिवासी समाज के विकास के लिए दिया प्रशिक्षण
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोड़सा में गुरुवार को हिहिडि-पिपिडि, खैरवार, वंश आदिवासी मूलवासी ज़ुमीद की ओर से मांझी प्राणिक, जोगमंझी, नाईकी, गोडेत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन अध्यक्ष मनोज कुमार हेंब्रम की अध्यक्षता में की गयी. इसमें सारवां, पालोजोरी समेत दर्जनों जगहों से लोग पहुंचे. इस दौरान आदिवासी समाज को मजबूत, शिक्षा में सुधार, भूमि अधिकारों की रक्षा, उनकी विशिष्ट संस्कृति परंपराओं को संरक्षित करने आदि जैसे उपायों को अपनाने, शराब जैसी बुराइयों को दूर व खत्म करने का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में मदिरा पान पर लगाम लगे. इसके प्रति प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन हमारे समाज को कमजोर कर रहा है. जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, सर्वेश्वर किस्कू ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए शिक्षा और जागरुकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है. वहीं, आदिवासी नृत्य के माध्यम से भी समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया. मौके पर सचिव महा सोरेन, कोषाध्यक्ष सुशील टुडू, हेमलाल हांसदा, बाबूसल बास्की, सुफल सोरेन, बबलू टुडू, देबीन हेंब्रम, महेश्वर मरांडी, सुरेश टुडू, मदन टुडू, गोबिंद किस्कू आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देवीपुर में आदिवासी समाज के विकास के लिए दिया प्रशिक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
