Deoghar News : जनजातीय कल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे : कल्याण पदाधिकारी
जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं को जनजातीय समुदाय के अंतिम छोर तक पहुंचाना है, ताकि हर पात्र व्यक्ति को वास्तविक लाभ मिल सके. सभी प्रतिभागियों से सजगता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने और प्राप्त ज्ञान को सही ढंग से जनजातीय परिवारों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. प्रशिक्षणार्थियों को समझाया गया कि कैसे वे विभिन्न विभागों के साथ मिलकर जनजातीय समुदाय तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुंचा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों से पद्धतिगत जानकारी ली गयी और प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया. साथ ही कार्यशाला के माध्यम से प्राप्त समझ का फीडबैक भी लिया गया. अभियान के तहत यह प्रशिक्षण जनजातीय विकास एवं सामाजिक परिवर्तन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है. हाइलाइट्स आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
