Deoghar news : शिक्षकों के पठन-पाठन का मूल्यांकन करने के लिए टीएनए परीक्षा शुरू

शिक्षकों की चार दिवसीय टीएनए परीक्षा शुरू हो गयी, इसके जरिये शिक्षकों की पढ़ाई की प्रक्रिया में क्या खामियां है. उसका मूल्यांकन किया जायेगा. परीक्षा में प्रत्येक दिन अलग-अलग शिक्षकों का मूल्यांकन होगा.

By BALRAM | April 24, 2025 10:31 PM

मधुपुर . स्थानीय अंची देवी सर्राफ प्लस-2 विद्यालय परिसर में गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान रांची के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व सहायक अध्यापकों की चार दिवसीय टीएनए परीक्षा प्रारम्भ हुई. मौके पर बीइइओ बिनोद तिवारी व डीपीओ ताहिर हुसैन की देख-रेख में परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा 24 से 29 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 248 शिक्षकों व सहायक अध्यापक शामिल होंगे. बीपीओ ताहिर हुसैन ने बताया कि उक्त परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से ली जा रही हैं. इस परीक्षा का उद्देश्य है शिक्षकों का आकलन करना है कि किस शिक्षकों में क्या खामियां हैं. वह किस प्रकार गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन कर सकते हैं, या अन्य प्रकार का उनके पठान- पठान में हो रहा है, जिसको दुरुस्त किया जायेगा. परीक्षा में प्रत्येक दिन अलग-अलग शिक्षकों का पठन-पाठन करने का मूल्यांकन होगा. इस अवसर पर मनोज कुमार नरैने, अरुण कुमार झा, धीरेंद्र महतो, मौ. इश्तियाक अंसारी, संजय कुमार राउत, मौ. रजा परिधि, आरिफा सुल्ताना, मौ. असलम नजिर, संजीत कुमार राय, महेंसर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, नकुल पंडित, बिनोद कुमार गुप्ता आदि परीक्षा संचालन में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है