देवीपुर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

देवीपुर प्रखंड मुख्यालय से निकाली गयी तिरंगा यात्रा

By SIVANDAN BARWAL | August 13, 2025 7:57 PM

देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन से बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रभारी धनंजय तिवारी व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा विवाह भवन से शुरू होकर देवीपुर चौक केंदुआ चौक, प्रखंड रोड होते हुए वापस देवीपुर चौक पहुंची. तिरंगा यात्रा निकालते हुए देश भक्ति के नारे लगाए गए. वहीं, संयोजक बबलू पासवान ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य-पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हम लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया. मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ घर घर तिरंगा आज राष्ट्र भक्ति का महाअभियान बन चुका है. इस अवसर पर सह संयोजक सत्यवान कुमार, राजेश मंडल, प्रमोद सिंह पप्पू रामानी, नवल किशोर पांडेय, अमित कुमार, विष्णु ठाकुर, अमन कुमार, अविनाश महतो, रामगोपाल शर्मा, राजेंद्र राय, महादेव पंडित, हरेराम मंडल, अमिताभ, मोंटी, रामगोपाल शर्मा, विश्वजीत, प्रकाश पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है