जामा मस्जिद में एतिकाफ का आयोजन

मधुपुर के थाना रोड स्थित पीर साहेब की जामा मस्जिद में अहले सुन्नत वल जमात की आलमगीर तहरीक

By BALRAM | March 29, 2025 9:26 PM

मधुपुर. शहर के थाना रोड स्थित पीर साहेब की जामा मस्जिद में अहले सुन्नत वल जमात की आलमगीर तहरीक व तन्जीम दावते इस्लामी के शोबा मदनी काफिला के तहत रमजान माह के आखिरी दस दिन का एतिकाफ हर साल की तरह इस साल भी किया जा रहा है. एतिकाफ में कुल 35 रोजेदार मस्जिद में रहकर दीनी व सामाजिक जीवन की शिक्षा ले रहे हैं. इस अवसर पर दावते इस्लामी के हिन्द सतह के महफूज अत्तारि द्वारा इन्हें दीनी शिक्षा दिया जा रहा है. मौलाना फुरकान ने बताया कि मस्जिद के अंदर ही दस दिनों तक रहकर रोजेदारों को एतिकाफ करना है. इस अवसर पर पटवाबाद, फतेहपुर, लखना मोहल्ला, मदीना मोहल्ला, लालगढ़, बड़बाद, जोरासिमर, कमलपुर व पनाहकोला के रोजेदार शामिल है. मस्जिद में ही खाने-पीने व अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है