Deoghar news : ईद व रामनवमी पर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
ईद व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. वहीं सदस्यों से ईद की नमाज अदा करने के समय की जानकारी ली.
मधुपुर . बुढ़ैई थाना परिसर में शुक्रवार को ईद व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीओ यामुन रविदास व अंचल पुलिस निरीक्षक देवेश भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद व रामनवमी पर्व को मनाने की अपील की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने ईद की नमाज अदा करने की समय की जानकारी प्रशासन से ली. सीओ ने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देते हुए त्योहार को मनायें. बताया कि सभी धार्मिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. वहीं त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा.
जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से रहेगी पाबंदी
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. कहा कि किसी प्रकार की अफवाह कोई न फैलाये. शराब पीकर पर्व त्योहार को न मनाने की लोगों से अपील की गयी. लाउडस्पीकर पर अनावश्यक और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले गानों पर भी पूर्ण रूप से रोक रहेगी. अंचल पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार भगत ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें. ताकि आपसी भाईचारा पूर्व की तरह बना रहे. उन्होंने कहा कि रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस की अनुमति आवेदन कमेटी के सदस्यों को लेना अनिवार्य होगा. जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा. जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. ईद और रामनवमी पर्व पर सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
बैठक का संचालन थाना प्रभारी अशोक कुमार ने किया. कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी पर्व मनायें. थाना क्षेत्र में पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग करेगी. मौके पर एसआइ शकील अहमद, एएसआइ धीरेंद्र मिश्रा, सुशील कुमार, पूर्व मुखिया अशोक राजहंस, फिरोज खान, महताब अंसारी, शशि राणा, शंभू बरनवाल, विनोद मंडल, हैदर अंसारी, फिरोज अंसारी, रिजवान अहमद, अनिल राय, मिथिलेश यादव, पप्पू राजहंस, मनोज राजहंस, राहुल राजहंस, गोंधो सिंह, कमरुद्दीन अंसारी, लक्ष्मण मरांडी, महमूद आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
