Deoghar News : अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
साइबर पुलिस ने विभिन्न कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर पुलिस ने विभिन्न कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में करौं थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव निवासी प्रभाकर दास, सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा गांव निवासी प्रवीण कुमार और जसीडीह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी उत्तम कुमार दास शामिल है. पुलिस ने इनलोगों के पास से चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब सिम बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ग्रामीणों को पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और अन्य लाभ दिलाने का झांसा देते थे. ये सभी खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते थे और भरोसा जीतने के बाद पीड़ितों को लिंक भेजते थे. लिंक पर क्लिक करवाकर उनसे पैसे की ठगी की जाती थी. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी फर्जी फोन पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देते थे और उनसे बैंकिंग जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस ने सभी आरोपितों को सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा जंगल से गिरफ्तार किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय कर रहे थे, जिनके साथ एसआई ललित खलखो और सशस्त्र बल शामिल थे. कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक देवघर जिले में साइबर ठगी के 688 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से 846 मोबाइल फोन और 1083 सिम कार्ड बरामद किये हैं, जिसमें 254 प्रतिबिंब एप पर अपलोड सिम बरामद हुआ है. हाइलाइट्स पुलिस ने सभी आरोपितों को सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा जंगल से गिरफ्तार किया आरोपितों के पास से चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड व एक प्रतिबिंब सिम बरामद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
