अधिकारी हर दिन गरीबों की समस्याओं को सुनें और समाधान करें : विधायक

गरीबों का काम नहीं करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : चुन्ना

By MITHILESH SINHA | November 25, 2025 8:18 PM

सारठ. प्रखंड क्षेत्र की सधरिया पंचायत के बस्की में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मंगलवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, बीडीओ चंदन कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी व मुखिया जरीना बीबी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि जनता को आश्वस्त करते है कि आज ही बल्कि हरेक दिन अधिकारी आपकी समस्या को ऐसे ही सुनकर निराकरण करेंगे, चाहे वे शिविर के माध्यम से या फिर कार्यालयों में, क्योंकि आपके राज्य के मुखिया ने ऐसी व्यवस्था बना रखी है, जिसमें सिर्फ गरीबों की समस्या को दूर करने में अधिकारी जवाबदेह होंगे. शिविर में श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग की ओर से सिलाई मशीन व कई युवकों को ऑफर लेटर के साथ धोती-साड़ी-लुंगी, जॉब कार्ड, एसएचजी द्वारा परिचय पत्र, किताबें आदि का वितरण विधायक ने किया. साथ ही बाल विकास स्टाल में दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की. वहीं बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समस्याओं को लेकर जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे है सभी को सूचीबद्ध किया जा रहा है. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी, सीआई अक्षय सिन्हा, एमओ मो अजहर हक, को-ऑर्डिनेटर मोहन मेहरा, मुखिया जरीना बीबी, प्रमोद कुमार राय, मुखिया प्रतिनिधि मो हसीब, पंचायत सचिव अहमद अली, रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार, संतोष ठाकुर आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सधरिया के बस्की में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है