Deoghar News : सिमरिया में घर की खिड़की तोड़कर लाखों के जेवरात ले उड़े चोर
जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है.
प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है. चोर बड़ी चालाकी से घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फिर अलमारी से कीमती आभूषण चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में गृह स्वामिनी पूनम देवी ने घटना के संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़िता ने बताया कि सोमवार की रात को परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गये. दूसरे दिन सुबह उठने पर देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई है और कमरे में रखी अलमारी खुली है तथा सामान बिखरा पड़े हैं. इसके बाद मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी. साथ ही सामान की जांच की, तो पाया कि अलमारी में रखा सोने का चंद्रहार, तीन जोड़ी कानबाली, चेन, दो जोड़ा मंगलसूत्र, कंगन, मंगटिका, नथिया, चांदी की तीन जोड़ी पायल, बिछिया, ब्रेसलेट सहित अन्य सामान गायब हैं. जिसे आसपास के इलाके में खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सकी. इस बाद पीड़ित महिला थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
