बाबा मंदिर में पूजा : भक्तों के लिए विकल्प है तैयार, सरकार के निर्देश का इंतजार

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार के आदेश पर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर में दर्शन/जलार्पण की सुविधा देने के लिए बनी हाइ लेबल कमेटी ने शनिवार को मंदिर प्रांगण व आसपास के इलाकों का दौरा किया. श्रद्धालुओं को मंदिर में कैसे प्रवेश कराया जाये, इसकी रूपरेखा तैयार की. मंदिर और आसपास के इलाके में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. एसडीओ सह मंदिर प्रभारी विशाल सागर ने बताया, कमेटी भादो माह में श्रद्धालुओं की इंट्री को लेकर एक्सरसाइज कर रही है.

By Prabhat Khabar | August 9, 2020 5:56 AM

क्या होगी सुविधा

  • फुट ओवरब्रिज से श्रद्धालुओं की होगी इंट्री

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व ई-पास सिस्टम हो सकता है लागू

  • सीमित संख्या में सिर्फ झारखंड के श्रद्धालुओं को मिल सकती है इंट्री

बरती जायेगी एहतियात

  • सोशल डिस्टैंसिंग का होगा सख्ती से अनुपालन

  • इंट्री गेट पर ही मास्क चेक किया जायेगा, सैनिटाइजर दिया जायेगा

  • श्रद्धालुओं की होगी कोविड-19 स्क्रीनिंग, स्वस्थ को ही मिलेगी इंट्री

  • भादो में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर तलाशी जा रही संभावनाएं

  • विकास आयुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी कर रही विचार

  • सुबह व शाम की पूजा पूर्व की तरह ही होगी

एसडीओ ने कहा, बाबा मंदिर में परंपरागत प्रात: व संध्या कालीन पूजा के दौरान सीमित संख्या में पुरोहित सोशल डिस्टैंसिंग व स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूजा अर्चना करेंगे. किसी भी स्थिति में उपरोक्त पूजा में महिलाओं, बच्चों सहित किसी भी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश मंदिर के अंदर वर्जित रहेगा. साथ ही किसी भी अन्य व्यक्ति का मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं होगा.

देवघर : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार के आदेश पर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर में दर्शन/जलार्पण की सुविधा देने के लिए बनी हाइ लेबल कमेटी ने शनिवार को मंदिर प्रांगण व आसपास के इलाकों का दौरा किया. श्रद्धालुओं को मंदिर में कैसे प्रवेश कराया जाये, इसकी रूपरेखा तैयार की. मंदिर और आसपास के इलाके में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. एसडीओ सह मंदिर प्रभारी विशाल सागर ने बताया, कमेटी भादो माह में श्रद्धालुओं की इंट्री को लेकर एक्सरसाइज कर रही है. पुरोहित समाज और तमाम अफसरों व आम लोगों की राय ली जा रही है.

श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है. सरकार का निर्देश मिलते ही सीमित संख्या में झारखंड के श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर पायेंगे. उन्होंने कहा : जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की इंट्री के लिए विकल्प तैयार कर लिया है. सीमित संख्या में सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए दर्शन/जलार्पण की अनुमति दी जायेगी. लेकिन जब तक सरकार का निर्देश नहीं आ जाता है, तब तक लॉकडाउन की पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी.

फुट ओवरब्रिज से मिलेगी इंट्री

उन्होंने बताया, सभी संभावनाओं पर विचार किया गया है. भादो की सभी सोमवारी या पूरे भादो माह में सीमित संख्या में राज्य के श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का आदेश यदि राज्य सरकार देती है, तो ऐसी स्थिति में फुट ओवरब्रिज से ही इंट्री करवायी जायेगी. यहीं पर सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी, मास्क चेकिंग होगी, सैनिटाइजर दिया जायेगा. जिन श्रद्धालुओं में कोविड का कोई भी लक्षण नहीं होगा, उन्हें ही बाबा मंदिर में इंट्री मिलेगी.

ई-पास सिस्टम भी सरकार के निर्देश पर बनेगा

उन्होंने बताया, दर्शन/जलार्पण को लेकर रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या होगी, ई-पास का क्या सिस्टम होगा, इसे लेकर एनआइसी से बात की गयी है. वैसे सरकार के आदेश के बाद ही श्रद्धालुओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व ई-पास सिस्टम डेवलप होगा. पूछे जाने पर एसडीओ ने बताया कि श्रद्धालुओं को सिर्फ भादो की प्रत्येक सोमवारी या पूरे भादो माह बाबा मंदिर में इंट्री मिलेगी, इस पर निर्णय राज्य सरकार लेगी. हम लोग दोनों ही संभावनाओं पर एक्सरसाइज कर रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षु आइएएस संदीप मीणा, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के कई अफसर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version