Deoghar News : बंद घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप आस्था नगर मुहल्ले के एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी रुपये सहित सोने-चांदी के आभूषण आदि अन्य सामान की चोरी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | December 28, 2025 8:24 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप आस्था नगर मुहल्ले के एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी रुपये सहित सोने-चांदी के आभूषण आदि अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी सत्य प्रकाश रंजन की पत्नी सपना आर्य ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना 26 दिसंबर की रात की बतायी गयी है. दोपहर को परिजनों के साथ गृहस्वामी अपने गांव बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के कियाजोरी गये थे. गांव से वापस आने पर देखा कि खिड़की टूटा है व ग्रील भी उखड़ा हुआ है. गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश करने पर पाया कि पांच कमरे के दरवाजों के भी ताले टूटे हुए हैं. अंदर में अलमारी, बक्सा आदि तोड़कर चोरों ने नकद करीब पांच हजार रुपये सहित सोने की एक चेन, बच्चे की एक चेन, कानबाली, नोजपिन, ताबिज, चांदी की पायल की चोरी कर ली. गृहस्वामी के मुताबिक, चोरी गये सामान की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है. 27 दिसंबर को गृहस्वामी ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर चोरी गये सामान को बरामद करने व घटना में कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत पाकर नगर थाने के एसआइ मुकेश तिवारी ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल भी की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है