सोनारायठाढ़ी के सत्यम राज काे सहायक कमांडेंट परीक्षा में 24वां रैंक मिला

सोनारायठाढ़ी के जरका चांदना के छात्र ने क्षेत्र का बढ़ाया मान

By SHAILESH | June 15, 2025 11:31 PM

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड के जरका चांदना निवासी सत्यम राज ने भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वार आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 24वां हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. सत्यम ने देवसंघ स्कूल से मैट्रिक किया था. जबकि डीएवी बोकारो से इंटर किया था. स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की. इसके बाद सहायक कमांडेंट की परीक्षा में सफलता पायी. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. जबकि सत्यम की मां गीता देवी सेविका व दादा बेलभद्र मंडल शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है