Deoghar news : वेदी पर विराजमान हुई मां दुर्गा की प्रतिमा, पट खुलते ही दर्शन के लिए पंडालों में उमड़ी भीड़

जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है. महासप्तमी के दिन मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान की गयी.

By NISHIDH MALVIYA | September 29, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है. सभी दुर्गा मंदिरों व पंडालों में कलश स्थापना के दिन से ही मां की आराधना की जा रही है. इससे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. सोमवार को महासप्तमी के दिन मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान की गयी. पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों व मंदिरों में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा मंदिरों में आचार्य व पुरोहित ने मां की पूजा विधि विधान पूर्वक की.

पूजा को लेकर पूरे इलाकों में भक्ति का माहौल बना हुआ हैं. वहीं जसीडीह बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सार्वजनिक मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूजा की जा रही है. महासप्तमी के अवसर पर मंदिर में सैकड़ों कुमारी कन्याओं को भोजन कराया गया. इसके साथ ही क्षेत्र के रोहिणी, कोयरीडीह, कोठिया, संग्रामलोढ़िया, चांदपुर, देवपुर, मानिकपर, संथाली, पागलबाबा, अंघरीगादर, खोरीपानन आदि स्थानों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है. सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में विद्युत उपकरण व फूलों से आकषर्क सजावट की गयी है. पूजा को लेकर सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये गये है. इसके साथ ही जसीडीह थाने के पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है.

चांदपुर में 1996 से हो रही है मां दुर्गा की पूजा

चांदपुर स्थित दुर्गा मंदिर में 1996 से मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है. यहां मां की पूजा वैष्णवी विधि से की जाती है. पूजा समिति के अध्यक्ष तेजनारायण यादव ने बताया कि यहां मां की पूजा आचार्य नंदु पांडे की ओर से कराया जा रहा है. प्रतिदिन भजन व प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. यहां चार अक्टूबर को मेला लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है