झारखंड सीनियर हैंडबॉल टीम हाथरस रवाना, देवघर के चार खिलाड़ी हैं शामिल
टीम के चयनित कोच राजेश रंजन की बिगड़ी तबियत, लौट रहे वापस, नये कोच जुड़े
देवघर. यूपी के हाथरस में 31 मार्च से पांच अप्रैल तक संचालित होने वाली वाली सीनियर नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए के लिए झारखंड टीम हाथरस के लिए रवाना हो गयी. सीनियर झारखंड टीम में राज्यभर के खिलाड़ी शामिल किये गये हैं. इस टीम में देवघर की चार खिलाड़ी-लक्ष्मी भारद्वाज, त्रुशा कुमारी,आयुषी शंकर व साक्षी भारद्वाज के अलावा झारखंड टीम के शेष जिलों दुमका, हजारीबाग, सरायकेला व जमशेदपुर के खिलाड़ी भी शामिल किये गये हैं. टीम हाथरस पहुंच गयी हैं. इस बीच टीम के कोच के तौर पर चयनित हुए देवघर के राजेश रंजन की तबीयत बिगड़ने के कारण बीच में टीम को छोड़कर वापस देवघर लौट रहे हैं, जबकि झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन ने नये कोच को हाथरस के लिए रवाना किये गया, जो टीम के साथ हाथरस में जुड़ गये. हाल ही में लखनऊ में संपन्न जूनियर टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के पश्चात सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड टीम अपना दमखम दिखायेगी. यह जानकारी झारखंड हैंडबॉल संघ के पदाधिकारी नवीन शर्मा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
