ग्रामीणों ने की झूमरबाद जर्जर सड़क मरम्मत कराने की मांग

देवीपुर-मनियारपुर मुख्य मार्ग में झूमरबाद गांव के पास सड़क गड्ढे में तब्दील

By SIVANDAN BARWAL | September 20, 2025 8:00 PM

देवीपुर. देवीपुर-मनियारपुर मुख्य मार्ग में झूमरबाद गांव के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. बारिश का पानी बीच सड़क पर उभरे गड्ढों में जमा हो गया है. वहीं, उस पानी में बतख तैरते नजर आते हैं. विदित हो कि प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में हाइवा, ट्रक में लदे गिट्टी का परिचालन होता है, जिससे ग्रामीण सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों का आवागमन दूभर हो गया है. बिहार को जोड़ने वाली यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में आये दिन दुर्घटना होती है. हालांकि कुछ दिन पहले सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था. इसके बाद ग्रामीणों व राहगीरों की समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क में मेटल व डस्ट देकर जेसीबी से गड्ढे को भरकर प्लेन कर दिया गया था, लेकिन तत्काल समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. हाइलार्ट्स : गड्ढे के जमा पानी में तैरते हैं बतख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है