सफाई कर्मियों के बीच कंबल व ट्रैकसूट वितरित

नप प्रशासक ने ट्रैक सूट व कंबल किया वितरित

By BALRAM | December 17, 2025 8:49 PM

मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को नगर परिषद प्रशासन व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में सफाई कर्मियों के बीच ट्रैकसूट व कंबल वितरित किया गया. इस अवसर पर नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू व मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रिषभ भारद्वाज ने नगर में कार्यरत सफाई कर्मी, जनसुविधा केंद्र कर्मी, कर्मी व सुपरवाइजरों के बीच कंबल व ट्रैकसूट वितरण किया. मौके पर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने कहा कि ठंड के दौरान सबसे अधिक प्रभावित वे कर्मी होते हैं, जो खुले में रहकर नगर की सफाई करते है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन भविष्य में भी अपने कर्मियों के हित में इस प्रकार के जनकल्याणकारी प्रयास करता रहेगा. मंच के अध्यक्ष रिषभ भारद्वाज ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. मंच लगातार समाज के जरूरतमंदों के बीच काम करते आ रहा है. भविष्य में भी ये सेवा जारी रहेगी. मौके पर नगर प्रबंधक अनुज राकेश किस्पोट्टा, सीएलटीसी राजेंद्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक इंद्रदेव महतो, शिव स्नेही, सेनेटरी सुपरवाइजर आनंद पासवान, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव विवेक कलबालिया, यश डालमिया, विवेक बथवाल, अभिषेक जालान, अमित दुधारिया समेत दर्जनों नगर परिषद कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है