संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम के तहत विधायक ने प्रखंड कार्यालय में लोगों की सुनी समस्याएं

निर्देश. सारठ प्रखंड से शुरू हुआ विधायक का संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम

By MITHILESH SINHA | October 7, 2025 10:19 PM

सारठ. जनसमस्याओं के समाधान की नयी पहल संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को सारठ प्रखंड में शुरू हुई. इस दौरान विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने आवेदकों की बात सुनी और उन्हें निराकरण करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया. वहीं, पारा शिक्षक अशरेश पंडित ने 14 माह से मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की है. इस पर बीपीओ ने बताया कि पूर्व में इनके द्वारा भवन निर्माण में कार्य से अधिक राशि निकासी कर ली गयी है. जांच होने के बाद एमबी राशि आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं, पिंडारी गांव के अबरार शेख ने गांव में बिजली के जर्जर तार की समस्या से अवगत कराया. जिसपर विधायक ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सोमेश सिंह को निर्देश दिया. वहीं, बालवा गांव से ग्रामीणों ने मुख्य पथ से संपर्क पथ जोड़ने की मांग की, जिसपर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया. जल्द ही मुख्य पथ से बालवा गांव जुड़ेगा. पलमा गांव के ब्रजेश सिंह और बलराम सिंह ने शिकायत रखते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2018 -19 में मनरेगा से कूप निर्माण कर चुका हूं. बावजूद अबतक भुगतान नहीं किया गया, जिसपर बीडीओ चंदन सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत पिछले एक वर्ष से राशि नहीं आई है. अब मनरेगा में स्पर्श के तहत भुगतान होना है. सारठ और पालाेजोरी में तकनीकी समस्या से भुगतान नहीं होने की बात कही, जिसपर विधायक ने मनरेगा आयुक्त से बात करने की बात कही. वहीं, पिछले आठ अगस्त को तेली पडुवा में लक्ष्मण मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. परंतु सब तक विधवा को सरकारी सहायता नहीं मिल पाया है. विधायक ने सीओ कृष्ण चंद सिंह मुंडा को तत्काल प्रस्ताव जिला भेजने का निर्देश दिया. वहीं, विधायक ने कहा कि किसानों का ऋण माफी सूची सार्वजनिक करना चाहिए. साथ ही भूमि का सीमांकन को लेकर प्रदीप कुमार सिन्हा ने शिकायत रखा कि उन्हें वर्ष 2016 से अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना हो रहा है. इस पर विधायक ने सीओ एवं थाना प्रभारी को उक्त मामले का निबटारा करने का निर्देश दिया है. साथ ही रानी बांध गांव के ग्रामीणों ने भू-अर्जन विभाग से मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं, दुमदुमि गांव के ग्रामीण ने शिकायत रखा कि शहरजोरी करो पथ में उनकी जमीन गयी है. डेढ़ वर्ष ग्रामसभा हो चुकी है. पर आज तक अंचल कार्यालय से रिपोर्ट नहीं गया है, जिस कारण मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. विधायक ने कहा कि दोनों मामले में सीओ एवं टीम विशेष रूप से जांच करवा कर अग्रेतर कार्यवाही करें.वहीं, राशनकार्ड, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, पीएम आवास, अबुआ आवास, अतिक्रमण व अन्य कई मामले को लेकर लगभग दो दर्जन शिकायत मिले, जिसपर निराकरण का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम को लेकर विधायक चुन्ना सिंह ने कहा संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अंतिम पावदान में खड़े लोगों की समस्या का निदान हो और सरकारी योजनाओं को लाभ उन्हें मिले, जो भी शिकायतें आज प्रथम दिन आया है. सभी संबंधित विभाग को ऑन द स्पॉट उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे अगले सप्ताह कार्रवाई के साथ बताया जाना है. जनता की समस्या निराकरण में जो भी अधिकारी और कर्मचारी रुचि नहीं लेनेवाले नपेंगे. मौके पर प्रमुख गौतम रवानी, बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सीओ कृष्ण चंद सिंह मुंडा, थाना प्रभारी सूरज कुमार, चितरा थाना से राम अनूप प्रसाद, सीडीपीओ कुमारी नीतू, सीआई अक्षय कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता विद्युत सोमेश सिंह, एमओ मो अजगर, बैंकों के शाखा प्रबंधक, पंचायत सचिव, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, मुखिया नंदकिशोर तुरी, महादेव सिंह, अनिल राव, शालिग्राम मंडल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : निर्देश. सारठ प्रखंड से शुरू हुआ विधायक का संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है