श्री रामचरितमानस का नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ को लेकर हुई मंत्रणा

पूजा कमेटी के सदस्यों ने बनायी रणनीति

By BALRAM | December 22, 2025 8:56 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के कजरा गांव में श्री रामचरितमानस का नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि श्री रामचरितमानस का नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ 24 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा. इस महायज्ञ में वृंदावन मथुरा से कथावाचक देवी आरती प्रवचन किया जायेगा. अनुष्ठान को सफल बनाने को लेकर अलग-अलग जिम्मेवारी दिया गया है. मौके पर फाल्गुनी चौधरी, अधीर भैया, सुधीर चौधरी, सुबल चौधरी, भरत भैया, काशी रवानी, उमेश चौधरी, रास बिहारी सिंह, पवन चौधरी, सुभाष चौधरी, देवानंद लाला आदि सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है