देवीपुर : ग्रामीणों ने की जर्जर सड़क मरम्मत कराने की मांग

देवीपुर में आठ से दस गांव जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाल

By SIVANDAN BARWAL | August 19, 2025 9:20 PM

देवीपुर. देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर-देवघर मुख्य सड़क मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गयी है, जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बरसात में जलजमाव की वहज से कठिनाइयां बढ़ गयी है. बतादें कि यह सड़क देवघर समेत कई जगहों को जोड़ती है. पर इनदिनों बदहाली की शिकार है. बारिश के कारण सड़क में हुए गड्ढे का दायरा भी बढ़ना शुरू हो गया है. इस सड़क में एक फिट से लेकर तीन-तीन फिट तक गहरा गड्ढा उभर गया है. बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने के कारण आये दिन वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. इतना ही नहीं नावाडीह फाटक जाम रहने से इसी रास्ते से होकर सैकड़ों गाड़ियों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है. पंचायत समिति सदस्य आशा देवी एवं मुखिया विभा देवी ने स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है