Deoghar news : पौष्टिकता से भरपूर सामग्री गांव में ही है उपलब्ध, फ़ास्ट फूड के सेवन से बचें : बीडीओ

देवघर के सारवां में पोषण पखवारा के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें सेविकाओं ने गांवों में उपलब्ध सामग्री से तैयार सामान को प्रदर्शनी में पेश किया.

By LILANAND JHA | April 17, 2025 7:14 PM

सारवां. प्रखंड सभागार में पोषण पखवारा के तहत प्रखंड स्तरीय पोषाहार प्रदर्शनी का आयोजन बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनीश कुमार की देखरेख में किया गया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने गावों में उपलब्ध सामग्री से तैयार सामान को प्रदर्शनी में लाया . इस अवसर पर महुआ से बने लड्डू. मड़ुवा से बने लड्डू के अलावा पंजीरी उपमा फूड से बना सामान, खीर, पनीर, मकई की रोटी, हरी साग-सब्जियों से बनी सब्जी के स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर बीडीओ और सीओ राजेश साहा ने प्रदर्शनी के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ लाभुकों को संदेश देते हुए कहा कि बदलते जमाने में लोग अपने घर में पौष्टिकता से भरपूर सामग्री को दरकिनार कर अत्यधिक मात्रा में फास्ट फूड का सेवन कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. उन्होंने कहा फास्ट फूड से हमें फायदे की जगह हानि ही पहुंचती है. कहा विशेष कर गर्भवती माता, किशोरियों व बालिकाओं के लिए फास्ट फूड जहर के समान है. भले ही वह स्वादिष्ट हो पर होता काफी हानिकारक है. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, स्नेह लता कुमारी. सेविका प्रेमलता यादव, पूनम कुमारी, गीता कुमारी सिंह, अंजू कुमारी,शोभा कुमारी, इंदु कुमारी, चंदना कुमारी, विभा कुमारी, मीना कुमारी, चंदा देवी, आशा देवी, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी, शमा परवीन, रीता कुमारी आदि विभिन्न आंगनबाड़ी की सेविकाएं प्रदर्शनी में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है