ऑनलाइन पढ़ाई कर छात्र विदेश में ले रहे नौकरी
मधुपुर के छात्र को दुबई की कंaपनी में मिला काम
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के सरहैता गांव निवासी संतोष झा के पुत्र आभाष कुमार झा ने गांव में ही रहकर ऑनलाइन से डिप्लोमा का कोर्स कर विदेश में लाखों रुपये महीने की नौकरी हासिल की है. दुबई की कंपनी दी इमिराट्स ग्रुप में आभाष को करीब साढ़े तीन लाख रुपये प्रतिमाह की नौकरी मिली है. आभास ने बताया कि उन्होंने इटली की क्वीन डिप्लोमेटिक कोर्स के तहत एक वर्ष का टेक्निकल प्रोग्राम इन इलेक्ट्रिक में ऑनलाइन डिप्लोमा किया. दिन-रात मेहनत कर एक वर्ष का डिप्लोमा में सफलता हासिल कर दुबई की कंपनी दी एमिरेट्स ग्रुप में ऑनलाइन इंटरव्यू दिया. जहां उसका चयन सहायक डिप्लोमा ट्रेनी के रूप में हुई. आभाष को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर मिलने के बाद गांव के लोगों में खुशी की लहर है. आभाष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. उनके पिता गांव में ही किराना का दुकान चलाते है व मां गृहिणी है. उन्होंने युवाओं से कहा कि शिक्षा पाने के लिए बेहतर सुविधा नहीं बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन की जरूरत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
