मारवाड़ी महिला कमेटी ने कंबल का किया वितरण

मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने आस्था के सेवकों के बीच किया कंबल वितरित

By BALRAM | December 24, 2025 9:35 PM

मधुपुर. शहर के विभिन्न मंदिरों समेत अग्रसेन भवन व खेड़िया धर्मशाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों ने बुधवार को कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बीच आस्था की सेवा में समर्पित कार्य करने वाले लोगों को कंबल दिया गया. कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड से प्रभावित लोगों को संरक्षण प्रदान करना है. इस दौरान समिति के सदस्यों ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों श्याम मंदिर, हनुमान मंदिर, राम मंदिर, शनिदेव मंदिर, वाहे गुरु शिव मंदिर, अग्रसेन भवन व खेड़िया धर्मशाला में कार्यरत पुजारियों व कर्मचारियों के बीच कंबलों का वितरण किया. वहीं, सचिव शालिनी गुटगुटिया ने बताया कि समिति आगे भी समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए ऐसे सेवा कार्यक्रम निरंतर चलाते रहेगी. यह कंबल वितरण कार्यक्रम न सिर्फ ठंड से राहत देने का माध्यम बना, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि जब महिलाएं संगठित होकर सेवा के लिए आगे आती हैं, तो करुणा स्वयं एक आंदोलन बन जाती है. मौके पर पूर्व अध्यक्ष मीता गुटगुटिया, रीना शर्मा समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है