एसआइआर को लेकर बीएलओ सुपवाइजर के साथ हुई मंत्रणा

ब्लॉक में एसआइआर को लेकर बीएलओ सुपवाइजर के साथ हुई बैठक

By BALRAM | December 24, 2025 8:48 PM

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ अजय कुमार दास के अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक एसआइआर की तैयारी को लेकर आयोजित की गयी. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि वैसे मतदाता जिनका नाम मेपिंग के दौरान बीएलओ के अनभिज्ञता के कारण गलत ढंग से चढ़ गया है, वैसे मतदाता का भौतिक सत्यापन सुपरवाइजर के माध्यम से किया जायेगा. कहा कि जनगणना 2003 के मतदाता सूची के अनुसार मेपिंग का कार्य प्रखंड व शहरी क्षेत्र में किया जा रहा है. इसमें पांच बूथ ऐसे हैं, जिसमें 50 प्रतिशत से कम मेपिंग का कार्य हुआ है. इन बूथों पर बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा कार्य किये जाने निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिन-जिन बीएलओ का मेपिंग अभी भी बाकी है उन बीएलओ को सुपरवाइजर से सामंजस्य स्थापित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया, जिनका मेपिंग गलत हुआ है, उसे समय रहते दुरुस्त किये जाने का निर्देश दिया. कहा कि मतदाता सूची में वैसे लोगो का नाम हटा दिया जाये, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. साथ ही वैसी लड़कियों का नाम भी हटाये जिनकी शादी हो चुकी है. मौके पर जेएसएस अशोक कुमार, पंकज कुमार, बीसीओ गौतम मेहरा, विशाल कुमार, जेई अमित कुमार, प्रणय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है