बीइइओ ने बैंक खाते में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम नहीं जोड़ने पर किया शो-कॉज

करौं बीइइओ ने बैंक खाते में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम नहीं जोड़ने को लेकर मांगा स्पष्टीकरण

By BALRAM | December 23, 2025 8:56 PM

करौं. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नोनियाटांड़ में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव के एक साल पूर्ण हो जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक के द्वारा चयनित नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम बैंक खाता में नहीं जोड़ने को लेकर प्रधानाध्यापक व शिक्षक से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद तिवारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने से कार्रवाई के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा. बीइइओ ने बताया कि पत्र भेजकर यह भी आरोप लगाया गया है कि एक साल बीत जाने के बाद नये अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नाम बैंक खाता में नहीं जोड़कर राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. बतादें कि नोनियाटांड़ विद्यालय में 20 दिसंबर 2024 को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ था. मगर अब तक साल बीत जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक एवं पूर्व अध्यक्ष द्वारा नये अध्यक्ष का बैंक खाता में नाम स्थानांतरण नहीं कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है