Deoghar News : जसीडीह में झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरुआत, पहले मैच में स्टार इलेवन एक विकेट से विजयी
जसीडीह स्थित चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के 26वें संस्करण की शुरुआत रविवार को हुई. इसका उद्घाटन विधायक सुरेश पासवान व गौरव नरौने ने किया.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह स्थित चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के 26वें संस्करण की शुरुआत रविवार को हुई. इसका उद्घाटन विधायक सुरेश पासवान व गौरव नरौने ने किया. टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार व बंगाल की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मैच स्टार इलेवन जसीडीह व यूनिक मार्टिन देवघर टीम के बीच खेला गया. मैच रोमांचक रहा. इसमें स्टार इलेवन टीम ने एक विकेट से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. मैच में यूनिक मार्टिन टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रनों का लक्ष्य दिया. इसमें बल्लेबाज वेदांत ने 29 गेंदों में 44, जुनेद ने 26 व सिद्धांत ने 22 रन बनाये. वहीं स्टार इलेवन के गेंदबाज संजीव झा व राजकुमार ने दो-दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार इलेवन की टीम 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत ली. इसमें बल्लेबाज संजीव कुमार झा ने 38 गेंदों पर चार छक्के व नौ चौके की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाये. वहीं मोनू ने 30 व अंकित ने 27 रन बनाये. यूनिक मार्टिन के गेंदबाज अभय, बिक्रम सिंह ने दो-दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच स्टार इलेवन टीम से ऑलराउंड प्रर्दशन करने वाले संजीव कुमार झा को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका राजेश दुबे व मिंटू सिंह तथा स्कोरर पवन कुमार, अनिकेत प्रताप, उद्घोषक अजय गोंड व वरुण उर्फ शैलेश ने निभायी. इस दौरान मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सह झारखंड सीनियर क्रिकेट टीम के मैनेजर विजय झा को सम्मानित किया गया. मौके पर रवि केशरी, विजय प्रताप सनातन, ब्रजेश राय, रवि राउत, मुखिया ललन मिश्रा, अवधेश प्रजापति, प्रमिला देवी, अमरेंद्र सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी एसआइ रामानुज सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह, मिथिलेश राय, अमरजीत दुबे, विनय वर्णवाल, संदीप विश्वकर्मा, हासो प्रसाद राम, शैलेश राव सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे. टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच डीजीआर फ्रैंड इलेवन बंगाल व डीएसए ई रेलवे आसनसोल के बीच आज खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
