सारठ के बरमसिया में निकली भव्य कलश यात्रा

माता शीतला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ गांव का किया भ्रमण

By RAMAKANT MISHRA | April 14, 2025 10:17 PM

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की झिलुवा पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में नवनिर्मित मंदिर में शीतला माता की वेदी स्थापना को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सोमवार को महिलाओं ने कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ गांव का किया भ्रमण. कलश यात्रा में 251 कुमारी कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंदिर प्रांगण से ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे गांव का भ्रमण करते गांव के निकट नदी में पहुंचा. जहां पंडित ओमकार झा, यजमान शिवनाथ कापड़ी सपत्नीक द्वारा विधि-विधान के देवी देवता , जलमातृका पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरवाया कर हाथ में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम, हर हर महादेव, जय भवानी के जयकारे लगाते हुए भजन गाते मंदिर प्रांगण पहुंचे. वहीं, आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से गंगाजल द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण कर पूजा पाठ शुरू किया. मौके पर झिलुवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल, ग्रामीण रामलाल कापड़ी, सुरेश कापड़ी, प्रकाश कापड़ी, दिलीप, उमाशंकर, अरुण कापड़ी, मुकेश कापड़ी, संजय कापड़ी, प्रद्युम कापड़ी, बालो कापड़ी अजय कापड़ी समेत अन्य मौजूद थे. ————– माता शीतला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ गांव का किया भ्रमण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है