अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, महिला घायल

सारठ के पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के सोनाबाद गांव की घटना

By RAMAKANT MISHRA | October 28, 2025 9:29 PM

सारठ बाजार. पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के सोनाबाद गांव के हटिया के पास मंगलवार शाम को बाइक दुर्घटना में 30 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी अंजली मझियाइंन अपने पति के साथ जामताड़ा जा रही थी. इसी बीच रंगा-सिरसा नरंगी मोड़ सड़क पर सोनाबाद गांव के हटिया के पास सामने से आ रही चार पहिया वाहन की लाइट से चौंधिया कर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं, बाइक पर बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना पाकर कैराबांक के पूर्व मुखिया पति जयदेव साह समेत अन्य लोगों घटना स्थल पहुंचे और वाहन की व्यवस्था कर घायल महिला और उसके पति को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजवाया. हाइलार्ट्स : सारठ के पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के सोनाबाद गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है