जामताड़ा में ज्वेलरी दुकान में हुए डकैती कांड को लेकर पुलिस टीम पहुंची मधुपुर

जामताड़ा के कायस्तपाड़ा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में हुई थी वारदात

By BALRAM | December 25, 2025 7:43 PM

मधुपुर. जामताड़ा के कायस्तपाड़ा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में एक दिन पूर्व हुई भीषण डकैती मामले में बदमाशों की तलाश करते जामताड़ा पुलिस की एक टीम गुरुवार को मधुपुर, मारगोमुंडा पहुंची. पुलिस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई लूट और डकैती कांड में संलिप्त बदमाशों के संबंध में स्थानीय पुलिस से विस्तारपूर्वक जानकारी ली. जामताड़ा पुलिस टीम में हेडक्वार्टर डीएसपी संजय सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल शामिल थे. घटना के बाद जामताड़ा पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है. बताया जाता है बदमाशों का मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है. बताते चले कि बुधवार शाम को कायस्थपाड़ा चौक स्थित बालाजी ज्वेलर्स में डकैती की घटना हुई है. इस दौरान हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार अमन बर्मन को पेट और गर्दन में गोली मारकर जख्मी कर दिया है. दो बाइक पर सवार चार अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और अचानक फायरिंग शुरू कर दिया था. अपराधी दुकान से लाखों की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गया था. इसके बाद अपराधी दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए जामताड़ा से सुपायडीह गांव के पास गोविंदपुर- साहिबगंज हाईवे की ओर भाग निकला था. घटना के बाद सूचना के आधार पर मधुपुर के पथलचपटी समेत कई जगह पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाया था, लेकिन कोई सफलता नही मिल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है