बेदिया में कम टीकाकरण होने पर प्रभारी ने जतायी नाराजगी

लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं करने पर प्रभारी ने जताई नाराज

By UDAY KANT SINGH | August 6, 2025 11:02 PM

पालोजोरी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बुधवार को सीएचसी सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान विभिन्न सब सेंटरों में पदस्थापित सीएचओ एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. समीक्षा के क्रम में नियमित टीकाकरण व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों को नियमित रूप से खोलने का निर्देश दिया. वहीं बेदिया व चौधरी नवाडीह सब सेंटर में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं किये जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एएनएम को कड़ी फटकार लगाई. कहा कि सभी एएनएम टीकाकरण में विशेष ध्यान दें. साथ ही जहां टीकाकरण की स्थिति अच्छी नहीं है उसमें अविलंब सुधार लाये. कहा कि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सब सेंटर नियमित रूप से खुले और लोगों को इसका लाभ मिले इस दिशा में भी कर्मी तत्पर रहें. मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ वरुण मंडल, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर नरेंद्रनाथ, एमटीएस गौतम कुमार, एसटीएस गिरीश यादव, सीएचओ अर्पना कुजूर, सावित्री तिग्गा एएनएम व अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाली एएनएमम को लगाई फटकार नियमित टीकाकरण व सबसेंटर को नियमित रूप से खोलने का दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है