Deoghar news : अधेड़ व्यक्ति के शव की परिवार ने की पहचान, बस में खलासी का करता था काम
जसीडीह के टाभाघाट मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे गड्ढे से मिले अधेड़ के शव की पहचान हो गयी है. परिवार ने फोटो देखकर पहचान की.
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे गड्ढे से मंगलवार की देर रात को मिले अज्ञात अधेड़ के शव की पहचान हो गयी. शव बिहार के मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के छोटी कोरियन गांव निवासी मनोज यादव (58 वर्ष ) के रूप में हुई है. शव की पहचान मृतक की पत्नी रीता देवी, भाई मुकेश यादव, भतीजा शंभू कुमार ने की है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति कैलाशपति बस में खलासी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता थे, जो मंगलवार की सुबह को अपने घर से काम पर जाने की बात कह कर निकला था. शाम तक घर वापस नही लौटे, तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. इसके बाद से आसपास के इलाके में खोजबीन की. लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सकी. बुधवार की रात को मोबाइल पर जानकारी मिली की जसीडीह में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. गुरुवार को जसीडीह थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने परिजन को मृतक का फोटो दिखाया. इसके बाद परिजन ने शव की पहचान कर ली. मृतक अपने पीछे भरा-पूरा परिवार को छोड़ दिया है. घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी हो कि मंगलवार की देर रात को उक्त स्थान के सड़क किनारे एक छोटे गड्ढ़े से पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया था. पुलिस मृतक का शव उसके परिजन को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
