अस्पताल में 10 टीबी मरीजों को मिला फूट बास्केट

मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में आयोजन

By BALRAM | December 22, 2025 7:06 PM

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सोमवार को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. संचयन व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मो. शाहीद की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मधुपुर टीयू में इलाजरत 10 टीबी मरीज को मधुपुर के व्यवसायी सह समाजसेवी अंकित कुमार लच्क्षीरामका के द्वारा गोद लिया गया. इन सभी टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रोटीन युक्त आहार का वितरण किया गया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोगों में प्रोटीन की कमी के कारण टीबी के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके लिए आमजन से आग्रह किया कि वे आगे आये और टीबी के मरीजों को गोद लेकर प्रोटीन युक्त आहार वितरण कर के बीमारी को खत्म करने में सहयोग दे. कहा कि समाज और आस-पड़ोस से टीबी को मुक्त करें. बताया जाता है कि मधुपुर टीयू में फिलहाल 80 टीबी मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है. मौके पर डॉ इकबाल खान, डॉ गोपाल पंडित, कुमार अभिषेक, आलोकनाथ, नीरज कुमार, साकिर आलम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है