सर्पदंश से महिला की स्थिति गंभीर

सारठ की झिलुवा पंचायत के बरमसिया गांव का मामला

By RAMAKANT MISHRA | May 19, 2025 10:12 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलुवा पंचायत के बरमसिया गांव निवासी कबतरी देवी ( 52 वर्ष) सर्पदंश से घायल हो गयी, जिसका इलाज सीएचसी सारठ में प्राथमिक इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया. दरअसल, महिला कबतरी देवी अपने घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान घर के बगल स्थित कलभट से एक जहरीला सांप निकला और महिला को डस लिया. महिला द्वारा हो हल्ला करने कर ग्रामीण जमा हुए. तब तक सांप वापस कलभट में घुस गया. इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज महिला को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है