तालाब में गंदा पानी गिरने से ग्रामीणों में रोष, पीएमओ से की शिकायत
देवीपुर के बलथर गांव का मामला
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलथर गांव स्थित सार्वजनिक तालाब में एम्स का गंदा पानी गिर रहा है. इससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने पीएमओ को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर समस्या के निराकरण की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत पर पीएमओ कार्यालय से बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इस कड़ी में बीडीओ विजय राजेश बारला ने गुरुवार को बलथर गांव पहुंचे और तालाब का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि एम्स का गंदा पानी तालाब में गिर रहा है, जिससे जलीय जीव के साथ आसपास के इलाकों के लिए भी संक्रमण का खतरा पैदा कर सकता है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार तालाब व पानी संचय कराने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है. जबकि बलथर के तालाब को गंदा किया जा रहा है. इससे सिंचाई भी प्रभावित हो रही है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि एम्स प्रबंधन से इस संबंध में बात की जायेगी. इसके बाद जांच रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय भेज दिया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ बिनोद कुमार दास, मुखिया, पंचायत सचिव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देवीपुर के बलथर गांव का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
