अलमारी का ताला तोड़ सोने के जेवर, 60 हजार नकदी ले उड़ा चोर

सारठ थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव का मामला

By RAMAKANT MISHRA | June 28, 2025 11:21 PM

सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के बभनगामा (मंझला टोला) गांव में शुक्रवार देर रात को अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 60 हजार नकद और सात भर सोना का जेवर समेत अन्य समान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित अजीत सिंह ने बताया कि खाना खाकर रात के करीब 12 बजे को सो गये. सुबह जब घर के लोग जगे तो सारा सामान बिखरा मिला और अलमारी का ताला टूटा था. अलमारी में रखा 60 हजार नकद, सात भर सोना का जेवर समेत अन्य सामान ले गया. पीड़ित ने बताया कि घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर, घटना की सूचना पाकर सारठ थाना एएसआइ विशम्भर विश्वकर्मा पहुंचकर मामले की जांच में जांच कर रहे हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. विधायक ने घटना की पूरी जानकारी ली और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है