Deoghar news : संथाली से बरामद शव की हुई पहचान, रिखिया के रांगाटांड़ गांव का था अधेड़

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली के एक पोखरा से बरामद शव की पहचान कर ली गयी है. शव रिखिया के रांगाटाड़ गांव निवासी रमेश बाउरी की है.

By NISHIDH MALVIYA | September 9, 2025 7:05 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला स्थित पोखरा से रविवार को अज्ञात अधेड़ के शव की बरामदगी मामले में शव की पहचान कर ली गयी है. शव रिखिया थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ गांव निवासी राजेश उर्फ रमेश बाउरी ( 55 वर्ष ) के रूप में हुई है. शव की पहचान मृतक के पुत्र साजन कुमार बाउरी, भगना सोनू कुमार बाउरी व पिंटू बाउरी ने की है. मृतक के पुत्र सहित अन्य ने बताया उसके पिता शारीरिक रूप से दिव्यांग थे, जो जसीडीह स्टेशन से आसनसोल स्टेशन तक ट्रेन में भीग मांगते थे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वह अपने घर से निकले थे. लेकिन कुछ दिन तक घर वापस नही लौटे, तो आसपास के इलाके में खोजबीन की गयी. लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सकी. इसके बाद सोमवार की सुबह को अखबार में छपी अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद की खबर पढ़ने के बाद मंगलवार को परिजन जसीडीह थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने परिजनों को मृतक का फोटो दिखाया. इसके बाद परिजन ने शव की पहचान कर ली. जानकारी हो कि रविवार की सुबह को उक्त पोखर से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था. पुलिस द्वारा मृतक का शव परिजन को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है