वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

मधुस्थली विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By BALRAM | December 22, 2025 7:49 PM

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, एमसीकेवी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन किशन कुमार केजरीवाल, एचआर अपर्णा हालदार ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर चेयरमैन केजरीवाल ने खेलो इंडिया व खेलो झारखंड जैसे स्लोगन के महत्व को बताया. साथ ही गुल्ली-डंडा, कबड्डी जैसे प्राचीनतम लोकप्रिय खेलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विद्यापीठ के राष्ट्रीय खेल विजेता अमृत राज का जिक्र किया और सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि संतोष कुमार ने मधुस्थली विद्यापीठ के आधुनिक शिक्षा व विद्यालय शिक्षण पद्धति के संबंध में बताया. वहीं, कार्यक्रम के रौनक को बढ़ाने के लिए बच्चों ने जुंबा ड्रिल, हुप्स, डंबल ड्रिल और इंद्रधनुषी तरंगों जैसे अति आकर्षक नृत्य को प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. खेलकूद प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग, स्पून रेस, शॉर्टपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, लोंग जंप, डक वाक रेस, सैक रेस, बर्स्टिंग द बैलून, मैथ रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 1600 मीटर रिले रेस आदि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से मेडल्स और प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में विद्यापीठ के प्राचार्य नबरुन मंडल, शिक्षा पदाधिकारी डॉ जनार्दन घोष, डीन एक्टिवीटी श्रीनिवास, एसओपीएम राजेश साहनी, विद्यापीठ के हेड ब्यॉय गणेश तन्तुवाय, हेड गर्ल रिद्धिमा पाण्डेय, स्पोर्ट्स कैप्टन रोहित राज, स्पोर्ट्स शिक्षक सोमराज दास हेमंत हाजरा आयोजन की सफलता में सक्रिय रहे. मौके पर मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉक्टर जौली सिंहा, ओएसडी निलेश कुमार और कैंपस एडमिनिस्ट्रेटर अतनू दास, एयर राइफल शूटिंग कोच रवि कुमार, विद्यापीठ में अध्ययन करने वाले सभी छात्र- छात्राओं के माता-पिता, अभिभावक मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुस्थली विद्यापीठ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित अतिथि ने विजयी प्रतिभागी को किया पुरस्कृत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है