नप स्टॉल को अवैध ढंग से भाड़े में लगाये जाने से हो रही है राजस्व की क्षति

मधुपुर : किरायेदारों ने नियम विरुद्ध अवैध ढंग से भाड़ा पर दे रखा

By BALRAM | December 1, 2025 8:06 PM

मधुपुर. नगर परिषद के द्वारा विभिन्न सड़क किनारे बनाये गये स्टॉल को दर्जनों किरायेदारों ने नियम विरुद्ध अवैध ढंग से भाड़ा पर दे रखा है. इससे जहां स्टॉल के किरायेदार मोटी कमाई कर रहे हैं. वहीं नगर परिषद को राजस्व की भारी क्षति हो रही है. बताया जाता है कि नप की ओर से 492 स्टॉल को भाड़ा पर दिया गया है. एकरारनामा में पुन: भाड़ा लगाने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके साथ कई अन्य शर्ते भी लगायी गयी है. नप के द्वारा शहर के स्टेशन रोड, राजबाड़ी रोड, अब्दुल अजीज रोड, सरदार पटेल रोड, बावन बीघा मोड, नप परिसर, बस पड़ाव, कार्मेल स्कूल के निकट आदि जगहों पर स्टॉल बनाया गया है. नप की ओर से विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क के किनारे बने कई स्टॉलों में भाडा भी काफी कम है. बताया जाता है कि पूर्व में बने स्टॉल का न्यूनतम भाड़ा चार, पांच व छह रुपये प्रतिवर्ग फीट है. जबकि नये स्टॉलों का भाड़ा नौ रुपये प्रतिवर्ग फीट है. स्टेशन रोड में 100 वर्ग फीट के स्टॉल का भाड़ा 400 से अधिकतम 500 रुपये है. जबकि स्टॉल के दर्जनों किरायेदार तीन हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक प्रतिमाह भाड़ा वसूली कर रहे हैं. वहीं, नप को सिर्फ 400 रुपये दे रहे हैं. बताया जाता है कि वर्ष 2018 के बाद अब तक किसी भी स्टॉल का भाड़ा भी नहीं बढ़ाया गया है. जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि नप को अपना संसाधन व आय इन्ही सब से बढ़ाना है. साथ ही कई स्टॉलों में शराब की दुकानें भी चल रही हैं. जहां से स्टॉल धारक मनमाने भाड़ा वसूली कर रहे हैं.

क्या कहते हैं नप के प्रशासक

सुरेंद्र किस्कू ने कहा कि ऐसे मामलों की जानकारी उन्हें नहीं है. वे मामलों की जांच करायेंगे. सही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और स्टॉल का आवंटन रद्द् किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है