Deoghar news : साइबर आरोपितों को पकड़ने गये पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प
देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में साइबर आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर परिजनों ने पथराव कर दिया. वहीं आरोपित भाग गये. टीम ने आरोपितों के परिजनों को हिरासत में लिया है.
सारठ बाजार . सारठ थाना क्षेत्र में साइबर आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा. साइबर आरोपित के परिजनों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोकेशन के आधार पर साइबर थाने की पुलिस और सारठ थाने की पुलिस ने पिंडारी गांव में साइबर आरोपितों को पकड़ने के लिए पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं कई ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव भी कर दिया, जिसमें तीन पुलिस कर्मियों को चोट लग गयी. वहीं मिली जानकारी के अनुसार आरोपित गांव से फरार हो गये. इधर ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस टीम ने बल का प्रयोग किया. इधर आरोपितों के लोकशन वाले स्थान से भाग जाने के बाद पुलिस ने आरोपितों के परिजन को पकड़ा, पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव से परिजन सिकंदर अंसारी, जीतन अंसारी, अयूब अंसारी समेत एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर थाना पहुंची और जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि पुलिस परिजनों से आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
