सीआरसी स्तर पर स्कूली बच्चों के नेत्र की होगी जांच
शिविर को लेकर शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
पालोजोरी. जिला अंधापन नियंत्रण समिति के बैनर तले बीआरसी में स्कूली बच्चों के नेत्र जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन होगा. इस शिविर के आयोजन को लेकर बुधवार को श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल में स्वास्थ्य विभाग व बीआरसी के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके माध्यम से प्रशिक्षक के तौर पर मौजूद डॉ नित्यानंद चौधरी, ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट संजय कुमार दिवाकर व बीपीओ नारायण मंडल ने शिक्षकों काे आवश्यक जानकारी दी. बताया गया कि स्कूली बच्चों की स्कूल में प्रारंभिक जांच कैसे करनी है. नेत्र दोष का लक्षण दिखाई देने पर संबंधित रिपोर्ट विहित प्रपत्र में भर कर बीआरसी में जमा करना है, जिससे नेत्र समस्याओं से ग्रसित बच्चों का जांच विशेष जांच शिविर में हो सके. अधिकारियों ने बताया कि सीआरसी में बच्चों का नेत्र जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार चश्मा भी दिया जायेगा. मौके पर रिसोर्स शिक्षक जितेंद्र कुमार, शिक्षक स्नेह किशोर, नित्यानंद झा, परेश चन्द्र राय, अशोक रजवार, मुकेश महाराज, उपेंद्र मंडल, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
