देवघर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ की विशेष पूजा-अर्चना

Swami Kailashanand Giri: निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने शनिवार को देवघर स्थित बाबा मंदिर में गौरी गणेश की पूजा-अर्चना की. इससे पूर्व गुरुवार को भी महामंडलेश्वर बाबा धाम पहुंचे थे. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये.

By Rupali Das | May 31, 2025 1:01 PM

Swami Kailashanand Giri | देवघर, संजीव मिश्रा: महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी आज शनिवार को एक बार फिर देवघर स्थित बाबा धाम पहुंचे. यहां प्रशासनिक भवन में 11 पंडितों ने उन्हें विधि-विधान गौरी गणेश की पूजा करवाई. इसके बाद महामंडलेश्वर को उनके पुश्तैनी पुरोहित चमरू पालीवार के वंशज ने संकल्प कराया. इससे पूर्व शुक्रवार को कैलाशानंद गिरी पुरोहित सभा के महा मंत्री निर्मल झा मंटू के साथ जंगल में बेलपत्र तोड़ने गए थे. उन्होंने अपने हाथ से तोड़े गये बेलपत्र को बाबा पर अर्पित किये. इस दौरान महामंडलेश्वर ने बेलपत्र पर चंदन से राम नाम भी लिखा.

गुरुवार को भी मंदिर पहुंचे थे महामंडलेश्वर

मंदिर परिसर में स्वामी कैलाशानंद गिरी

बता दें कि गुरुवार को भी महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी. मंदिर के 22 पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर स्वामी कैलाशानंद गिरी को विधि-विधान पूर्वक पूजा करवाई. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कौन हैं स्वामी कैलाशानंद गिरी?

बेलपत्र पर राम नाम लिखते महामंडलेश्वर

महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर हैं. संतों में शंकराचार्य का पद सबसे बड़ा होता है. इन्हें संतों का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. शंकराचार्य के बाद सभी 13 अखाड़ों के अपने-अपने आचार्य महामंडलेश्वर होते हैं. स्वामी कैलाशानंद साल 2021 में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बने. इससे पहले वे अग्नि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर आसीन थे. कई बड़ी हस्तियां भी स्वामी कैलाशानंद गिरी के भक्त हैं.

इसे भी पढ़ें 

देवघर में चौपा मोड़-हंसडीहा एनएच निर्माण को मिलेगी रफ्तार, डीसी ने दिये ये निर्देश

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां

झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार