दिसंबर से बंद कंट्रोल रूम के सीसीटीवी को चालू करने का निर्देश

उपायुक्त विशाल सागर ने मंगलवार को बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बाबा मंदिर को जोड़ने वाली सभी सड़क व गलियों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar Print | April 16, 2024 8:51 PM

संवाददाता, देवघर

उपायुक्त विशाल सागर ने मंगलवार को बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को देखते हुए बाबा मंदिर को जोड़ने वाली सभी सड़क व गलियों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं को हो रही कठिनाइयों को दूर करें. आपातकालीन वाहनों के आगमन को सुनिश्चित करने को लेकर मंदिर जाने वाले सभी संपर्क पथ को अतिक्रमण मुक्त रखें. उन्होंने मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने को कहा. सफाई कर्मचारियों की पहचान के लिए उन्हें ड्रेस कोड लागू करने का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर प्रांगण के टूटे हुए फर्श को बदलने को कहा. डीसी ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रांगण में जल का छिड़काव, पेयजल सुविधा व स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा दिसंबर से बंद कंट्रोल रूम के सीसीटीवी को चालू करने का निर्देश दिया. मौके पर बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, बाबा मंदिर थाना प्रभारी समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी थे.

Next Article

Exit mobile version