Deoghar news : देवघर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय साइक्लिंग चैंपियनशिप शुरू, 20 जिलों के 200 खिलाड़ियों ने लिया भाग
12वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर व यूथ रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन देवघर के कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोड पर किया गया.
संवाददाता, देवघर . 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर व यूथ रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को देवघर के कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोड पर किया गया. चैंपियनशिप में कुल 20 जिलों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. देवघर जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में (बालक/बालिका/महिला/पुरुष) वर्ग में प्रतियोगिताएं हुईं. पहले दिन पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान देवघर के रितेश कुमार व महिला वर्ग में प्रथम स्थान लोहरदगा की संतोषी उरांव रहे.
सब जूनियर बालक वर्ग में झारखंड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी से पवन उरांव प्रथम स्थान पर रहे, जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग में गिरिडीह की पिंकी महतो प्रथम स्थान पर रहीं. यूथ वर्ग में लड़कों में झारखंड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी से सुतावा रीपू प्रथम स्थान पर रहे, जबकि लड़कियों में पाकुड़ की सुधा कुमारी पासवान प्रथम स्थान पर रहीं. शेष सभी वर्गों में दूसरे व तीसरे स्थान पर भी खिलाड़ी सफल हुए. सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक व साइक्लिंग संघ के चेयरमैन मधुरंजन मालवीय ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान पुरस्कृत किया. इस मौके पर देवघर जिला ओलंपिक संघ की सचिव चंदना झा, देवघर नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर नीतू देवी, डीएसए सचिव आशीष झा, देवघर जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, लॉन बॉल संघ के सचिव कृष्णकुमार बर्णवाल, देवघर जिला साइक्लिंग संघ के सचिव ज्ञान शाही, उपाध्यक्ष सुरजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, जितेंद्र महतो, दिलीप कुमार गुप्ता, राजकुमार मेहता, चंद्र बहादुर सिंह, दीपक हेंब्रम, प्रवीण कुमार, रानी दास, राम कुमार भट, प्रथम शर्मा, धनंजय महतो आदि थे.चैंपियनशिप में दो लाख से 10 लाख रुपये तक की साइकिल शामिल
पूरे उत्साह के साथ कुमैठा रोड पर अलग-अलग डिजाइन में खिलाड़ियों की साइक्लिंग देखने को लेकर दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी. पहली बार देवघर की सड़कों पर आयोजित इस चैंपियनशिप की शुरुआत उत्साह से भरा रहा. साइकिल रेस भी पूरा रोमांच से भरा रहा. दर्शक व समर्थक खिलाड़ियों का चीयरअप के साथ हौसला बढ़ा रहे थे. साइक्लिंग चैंपियनशिप में शामिल खिलाड़ी दो लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के साइकिल के साथ पहुंचे थे. इसमें सात लाख व 10 लाख रुपये की साइकिल देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी. इसमें लाखों रुपये की कई साइकिल ऐसे थे, जो फोल्ड कर एक बैग में भर कर लाये गये थे, जिसे खेल के दौरान इंस्टॉल किया गया व खेल के बाद वापस फोल्ड कर बैग में भरकर खिलाड़ी लेकर चले गये.॰कई वर्गों में विजयी खिलाड़ी हुए पुरस्कृत ॰रविवार को भी साइक्लिंग चैंपियनशिप होगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
