Deoghar news : स्टार इलेवन ने 68 रनों से मैच जीत कर टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा
देवघर प्रखंड की अंधरीगादर पंचायत के कोयरीडीह गांव के मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्टार इलेवन कोयरीडीह टीम ने जीत लिया.
प्रतिनिधि, जसीडीह. देवघर प्रखंड की अंधरीगादर पंचायत कोयरीडीह गांव के मैदान में चल रहे कोयरीडीह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. फाइनल मैंच स्टार इलेवन कोयरीडीह बनाम डीबीजी इलेवन दिघरिया के बीच खेला गया. इसमें स्टार इलेवन कोयरीडीह टीम ने 68 रनों से जीत हासिल टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. मैच में दिघरिया टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस तरह कोयरीडीह टीम ने बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 186 बनाये. इसमें बल्लेबाज अभिषेक कुमार ने 43 गेदों का सामना कर 9 छक्के व 8 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 101, रणजीत यादव ने 29 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिघरिया की टीम ने 14.4 ओवर में सभी विकेट गवाकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी और मैच हार गयी. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच कोयरीडीह टीम के अभिषेक कुमार को दिया गया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज राहुल कुमार को घोषित किया गया. जो पूरे टूर्नामेंट में 40 रन व 7 विकेट लिया था. मैच में निर्णायक की भूमिका में विजय दास, पप्पू दास, स्कोरर सर्वोत्तम कुमार, सुमित कुमार व कॉमेंटेटर में मदन राउत, राजाराम राउत, कुमार रामदेव थे. मैच के विजेता व उपविजेता टीम को देवघर विधायक सुरेश पासवान व मुखिया ललन राय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक कहा कि खेल से आपसी सद्भाव को बल मिलता है. कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े, उनको हमेशा सहयोग दिया जायेगा. मौके पर समाजसेवी बाबुल सिन्हा, पूर्व उप-प्रमुख बासकी दास, काजल सिंह, छोटू राउत, विकास राउत, रवि राउत, शिवम कुमार, जयनारायण सिंह, सूरज कुमार, चंदन कुमार, गुड्डन कुमार, बलराम सिंह, विक्रम मंडल, सत्यम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
