Deoghar news : देवघर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ने की मंत्रणा
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से एसपी सौरभ की अध्यक्षता में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से एसपी सौरभ की अध्यक्षता में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में देवघर शहरी क्षेत्र में अक्सर उत्पन्न होने वाले जाम की स्थिति, उसके प्रमुख कारणों और उनके प्रभावी समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान शहर में बढ़ती जाम की समस्या, प्रमुख चौराहों पर यातायात दबाव, स्कूल समय में बढ़ती भीड़ और बाजार क्षेत्र में वाहनों के अनियंत्रित पार्किंग से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गयी. एसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर में किसी भी परिस्थिति में आमजन को अनावश्यक यातायात समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग, वैकल्पिक रूट प्लान और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया. एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था तभी बेहतर हो सकती है, जब पुलिस और जनता दोनों मिलकर सहयोग करें. उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे निर्धारित रूट का ही उपयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस की सहायता करें. बैठक में सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार सहित यातायात शाखा में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. ॰पुलिस अधिकारियों के साथ शहर में जाम के प्रमुख कारणों की विस्तृत समीक्षा की ॰संवेदनशील चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश ॰यातायात नियमों का पालन करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
