सोहराय में मांदर की थाप पर थिरके सारठ विधायक

जमुवासोल पंचायत के कुर्मटांड़ चक नावाडीह में सोहराय मिलन समारोह आयोजित

By MITHILESH SINHA | January 4, 2026 8:56 PM

सारठ. प्रखंड क्षेत्र की जमुवासोल पंचायत के कुर्मटांड़ चक नावाडीह (झगराही मोड़ ) पर पंचायत समिति सदस्य दिलीप सोरेन की ओर से आयोजित सोहराय मिलन समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया गया. विधायक चुन्ना सिंह व झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नर्सिंग मुर्मू व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण पंसस दिलीप सोरेन एवं सुमिता मुर्मू समेत आयोजक मंडली ने किया. मौके पर सारठ से झामुमो विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि आदिवासी परंपरा को अक्षुण रखने का यह सोहराय मिलन एक महत्वपूर्ण समारोह है, जिसमें आदिवासी परंपरा के अनुसार पर्व मनाते हैं. आज पूरे देश में आदिवासियों की पहचान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हो रही है. इस दौरान आदिवासियों महिला-पुरुषों के साथ मांदर की थाप पर विधायक थिरकते हुए सोहराय पर्व का आनंद लिया. इस दौरान कई गांवों की मांग पर उन्होंने मांदर व आदिवासी नृत्य के लिए पंछी साड़ी कइ गांवों को देने की बात कही. इस दौरान आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू ने भी आदिवासी परंपरा का प्रतीक सोहराय को लेकर संबोधन किया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, शालिग्राम मंडल, सुमिता मुर्मू, पंसस शिमला रघुनंदन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मंच संचालक सुबास मंडल, हरि सोरेन, रामलाल टुडू, रंजीत मिश्रा, गिरीश मिश्रा, इसरार मिर्जा, युधिष्ठिर मंडल, राजेश यादव, सोनेलाल हेंब्रम, गोविंद मंडल, धुरन महतो, विक्रम सिंह, अवधेश सिंह, संजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जमुवासोल पंचायत के कुर्मटांड़ चक नावाडीह में सोहराय मिलन समारोह आयोजित पूरे देश के आदिवासी के एक मात्र हितैषी नेता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासियों को देश में दिलायी अलग पहचान सोहराय मिलन समारोह : आदिवासी परंपरा को अक्षुण्ण रखने की जिम्मेवारी सभी की : विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है